10 लाख के विदेशी तोते को देसी शख्स ने दी घर में पनाह, छत पर उड़ कर आया था नीले पंख.. काली चोंच वाला ये तोता
Dec 22, 2022, 12:22 PM IST
इंदौर में लोग उस वक्त रोमांचित हो उठे जब एक विदेशी मकाउ प्रजाति का एक तोता कहीं से आकर हीरा नगर में एक मकान की छत पर बैठ गया. पीला रंग नीले पंख और काली चोंच वाला यह तोता हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. जिसके बाद पुलिस से लेकर फॉरेस्ट ऑफिसर तक को बुलाया गया. 3 घंटे की माथापच्ची के बाद तोते को फॉरेस्ट अफसर अपने साथ जू ले गए. देखिए Video