Madhav National Park : शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में गूंजेगी बाघों की दहाड़, 10 March को सीएम शिवराज छोड़ेंगे 3 टाइगर्स
Mar 02, 2023, 14:22 PM IST
शिवपुरी: माधव नेशनल पार्क में टाइगर्स छोड़े जाएंगे.10 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान तीन टाइगर्स को छोड़ने वाले हैं, बता दें कि माधवगढ़ से यह तीनों टाइगर्स लाए जा रहे हैं वहीं वन मंत्री ने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टाइगर्स छोड़े जाएंगे, टाइगर को बरसाने के लिए माकूल व्यवस्था भी की जाएगी और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...