Gwalior News: माधव राव सिंधिया की जयंती पर भजन संध्या, CM मोहन समेत कई नेता शामिल हुए
Madhav Rao Scindia birth anniversary: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जयंती पर सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर सिंधिया, उनकी छतरी पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत सिंधिया की जयंती पर यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मंत्री और संभाग भर से नागरिक मौजूद रहे.