Tarkash: MP के 19 नगरीय निकायों की मतगणना पूरी,जानिए कांग्रेस-BJP को कितनी मिली सीटें
Jan 23, 2023, 19:22 PM IST
MP Nikay Election Result: मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज मतगणना संपन्न हो गई. चुनाव में 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों में से भारतीय जनता पार्टी ने 183 वार्डों में जीत हासिल की और वहीं 143 वार्डों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पार्षद चुने गए. बता दें कि 17 वार्डों में अन्य प्रत्याशियों को जनादेश मिला है.