मध्य प्रदेश में एक और बीमारी की दस्तक, चूहे और छछूंदर से फैल रही यह बीमारी
Aug 31, 2022, 08:44 AM IST
मध्य प्रदेश में अब एक और बीमारी की दस्तक हो गई है. प्रदेश में स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट किया है. बता दें कि चूहे और छछूंदर के जरिए यह बीमारी फैल रही है, जोकि जानलेवा भी बताई जा रही है. मध्य प्रदेश के सागर, छतरपुर, सीधी, जबलपुर सहित कई जिलों में इस बीमारी के मरीज मिले हैं. बुखार, सिर दर्द शरीर के कई भागों में दाने निकलना इस बीमारी के लक्षण है. बीमारी से निमोनिया और दिमागी बुखार की भी संभावनाएं होती हैं.