Video: ट्रक में मौजूद 458 किलो डोडाचूरा व 1.500 किलो अफीम को सीबीएन की टीम ने किया जब्त!
Jun 17, 2023, 11:33 AM IST
Madhya Pradesh: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) ने मादक पदार्थ के खिलाफ फिर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल नीमच चित्तौडगढ़ राजमार्ग पर महादेव चौधरी राजस्थानी होटल पर एक ट्रक को रोककर सीबीएन की टीम ने 38 सफेद कट्टों से 458 किलो डोडाचूरा व 1.500 किलो अफीम जब्त किया है. सीबीएन को सूचना मिली कि राजस्थान पासिंग ट्रक मप्र से राजस्थान डोडाचूरा व अफीम ले जा रहा है. टीम का गठन कर संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी गई. वाहन की पहचान होने के बाद टीम ने नीमच चित्तौड़गढ़ हाइवे पर महादेव चौधरी राजस्थानी होटल के पास ट्रक को रोका. ट्रक कवर कार्गों के रूप में था. इसमें पीछे की तरफ तुलसी फल जेली क्यूब्स के कंटेनर व बॉक्स लदे थे. पूछताछ के बाहर वाहन डाइवर ने बताया ट्रक में डोडाचूरा व अफीम है. इसके बाद टीम ट्रक को लेकर सीबीएन कार्यालय पहुंची. यहां वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में 38 सफेद कट्टों में से 458 किलो डोडाचूरा मिला. दो प्लास्टिक की थैली में डेढ़ किलो अफीम जब्त की. कानूनी कार्रवाई के बाद एनडीपीएस में प्रकरण दर्ज किया व चालक को गिरफ्तार किया.