घटा `घनघोर` `आफत` का दौर, उफान पर नदियां-नाले, देखिए MP-CG के मौसम का हाल
Aug 22, 2022, 17:59 PM IST
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में भी मौसम का यही हाल है. सीएम योगी और सीएम बघेल का भोपाल दौरा भी खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. मध्य प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के लिए उज्जैन संभाग के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी ग्वालियर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, वहीं चंबल, जबलपुर, और सागर संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी इंदौर, उज्जैन, चंबल ग्वालियर नर्मदापुरम के और भोपाल में गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार भी हैं.