MP में पान की दुकान चलाने वाले की बेटी मोहसिना बानो बनीं यूपी में SDM, यूपीपीएससी में आई 7वीं रैंक
Apr 11, 2023, 08:35 AM IST
मध्य प्रदेश की बिटिया मोहसिना बानो यूपी में एसडीएम बनीं है. बता दें कि मोहसिना बानो की यूपीपीएससी में 7वीं रैंक आई है. इसके बाद परिवार में खुशी की लहर है.मोहसिना बानो यूपी में रहकर पढ़ाई करती है. पिता टीकमगढ़ में किराना और पान की दुकान चलाते हैं. वहीं, मोहसिना बानो की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. बिटिया ने प्रदेश के साथ-साथ परिवार का मान बढ़ाया है. इसके बाद घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.