MP Election: क्रिकेट से सियासी पिच पर उतरे थे सैफ के पिता! कपिल का डिफेंस तोड़ इस नेता ने किया था क्लीन बोल्ड
Madhya pradesh Election 2023: सैफ अली खान के पिता और भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेट के बाद राजनीति के मैदान में भी उतरे थे और उनकी पिच थी मध्यप्रदेश का भोपाल. बता दें कि 1991 में नवाब मंसूर अली खान पटौदी... ने कांग्रेस के तमगे के नीचे अपनी दावेदारी पेश की थी. जहां उनके प्रचार के लिए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी और क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिलदेव भी भोपाल आए थे. हालांकि, राम जन्मभूमि आन्दोलन, उन दिनों अपने चरम पर था और इसी के चलते वे चुनाव हार गये और दूसरे स्थान पर रहे थे. बता दें कि भाजपा के सुशील चंद्र वर्मा ने उनको चुनाव हराया था.