Multai Kand: जब दिग्विजय सिंह की सरकार में प्रशासन ने बरसाई थीं गोलियां! 24 किसानों की गई जान
Multai firing incident: 12 जनवरी 1998 को कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास के पन्नों में दिग्विजय सरकार के लिए कलंक बन गया. मध्य प्रदेश के मुलताई में एक तहसील कार्यालय के बाहर किसान जमा हो गए. किसानों की फसलें नष्ट हो गईं. भीड़ नियंत्रण के लिए जिम्मेदार प्रशासन ने जल्द ही खुद को उसी भीड़ से घिरा हुआ पाया जिसे उसे प्रबंधित करना था. ये तो करना ही था और फिर कुछ ऐसा हुआ कि सबकी रूह कांप गई और पुलिस ने भीड़ पर फायरिंग कर दी. जिससे 24 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 18 किसान थे. आपको बता दें कि इस घटना को बैतूल या मुलताई गोलीकांड के नाम से जाना जाता है.