MP Chunav: एमपी में आदिवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है, फिर भी राज्य को मिला एकमात्र आदिवासी CM
अभय पांडेय Fri, 15 Sep 2023-6:42 pm,
Madhya pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के होने वाले हैं. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर आदिवासी वोटों पर है. आपको बता दें कि एमपी में पूरे देश में आदिवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि सबसे अधिक आदिवासी आबादी वाले राज्य में केवल एक आदिवासी मुख्यमंत्री बना है...वह भी 13 दिनों के लिए, जब मप्र में संविद सरकार थी, तब राजा नरेश चंद्र अप्रैल 1969 में 13 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बाद में पूर्व सीएम गोविंद नारायण सिंह के दर्जनों विधायकों के साथ कांग्रेस में जाने के बाद उनकी कुर्सी चली गयी.