MP Election: एमपी का यह नेता तीन बार बना CM, लेकिन एक बार भी कार्यकाल पांच साल तक नहीं रहा
अभय पांडेय Sat, 09 Sep 2023-6:50 pm,
Shyama Charan Shukla Political Kissa: मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल के पुत्र श्यामाचरण शुक्ल अपने दौर के स्टाइलिश नेताओं में गिने जाते थे. श्यामाचरण प्रिंस चार्मिंग के नाम से मशहूर से थे. उन्होंने bhu से इंजीनियरिंग और नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी. कहा जाता है कि शुक्ल अक्खड़ स्वभाव के थे और कांग्रेस के उन गिने-चुने नेताओं में शामिल थे जिन्होंने संजय गांधी को कभी खास महत्व नहीं दिया. जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. बता दें कि वो 1969 से 1989 तक एमपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन उनका कार्यकाल एक बार भी पांच वर्षों का नहीं रहा था.