MP Chunav 2023:चुनाव परिणाम से बदल गई विंध्य की सियासत! अपनी ही सीट नहीं बचा पाए थे श्रीनिवास तिवारी
Srinivas Tiwari Was Defeated by Girish Gautam: व्हाइट टाइगर के नाम से मशहूर श्रीनिवास तिवारी न सिर्फ विंध्य बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता थे. वे दिग्विजय सरकार के दौरान मप्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे. 2003 में विधानसभा चुनाव थे और विंध्य के मनगंवा में कुछ ऐसा हुआ कि जिससे श्रीनिवास तिवारी का दबदबा खत्म हो गया. पूरे विंध्य में तहलका मचाने वाले श्रीनिवास तिवारी अपनी ही सीट हार गए और बीजेपी के गिरीश गौतम से चुनाव हार गए और यहीं से विंध्य की राजनीति में बीजेपी का दबदबा शुरू हुआ. यहां दिलचस्प तथ्य यह है कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराने वाले गिरीश गौतम वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष हैं.