MP में चली पहली सोलर बोट, न आएगी आवाज न होगा प्रदूषण, देखिए Vieo
Solar Vote Video: मध्य प्रदेश की पहली सोलर बोट रविवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तवा जलाशय में चली, इस बोट की खास बात यह है कि इसमें ईधन का प्रयोग नहीं होगा और न ही इसके चलने पर आवाज आएगी. सोलर बोट में इलेक्ट्रिक इंजन के कम आवाज होने से पर्यटकों को पक्षियों को देखने मे एक बेहतर अनुभव मिलेगा तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण को नई दिशा मिलेगी. वोट के उद्घाटन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ ने वोट में बैठकर तवा जलाशय में सफर भी किया. इस सोलर बोट की क्षमता 12+1 व्यक्तियों की है.