MP News: डॉ. अंबेडकर जयंती पर MP में पहली बार जेल में बंद 154 बंदियों को दी रिहाई
Apr 15, 2023, 11:30 AM IST
MP News: MP में पहली बार डॉ. अंबेडकर (Ambedkar Jayanti) की जयंती पर 154 कैदियों को जेल से रिहा किया गया है. 154 से ज्यादा कैदियों की रिहा कर दिया गया है जिसमे 149 पुरुष कैदी और 5 महिलाएं कैदी शामिल हैं. अब तक के इतिहास में कैदियों को 15 अगस्त और 26 जनवरी पर रिहा किया जाता था. लेकिन ऐसा पहले बार हो रहा हैं कि डॉ. अंबेडकर (Ambedkar Jayanti) की जयंती पर कैदियों को जेल से रिहा किया जा रहा हैं.