MP: इंदौर हादसे में घायल लोगों से हॅास्पिटल में मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, मुलाकात करके जाना लोगों का हाल चाल
Apr 01, 2023, 12:11 PM IST
इंदौर में रामनवमी पर हुए भीषण हादसे में 36 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए थे. घायलों से मिलने सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ हॅास्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुलाकात करके लोगों का हाल चाल जाना. इसके अलावा शिवराज सरकार के प्रबंधन पर जमकर सवाल उठाए और कहा कि 7 दिन में अवैध निर्माण तोड़े जाएं वरना कोर्ट जाएंगे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तल्खा भी मौजूद थे. हॅास्पिटल में अंदर घुसने को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में धक्का मुक्की भी हुई.