Bhopal: सीएम शिवराज ने कमलनाथ से फिर पूछा सवाल, ` महिलाओं की भरण पोषण की योजना का क्या हुआ..? `
Sun, 12 Mar 2023-2:33 pm,
मध्यप्रदेश में सवाल-जवाब की सियासत जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से फिर से सवाल पूछा है. सीएम शिवराज ने महिलाओं के लिए ये सवाल पूछा है कि महिलाओं के भ्ररण पोषण योजना बनाकर आर्थिक देने वाली योजनाओं का क्या हुआ? उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को तंज कसते हुए ये भी कहा कि कमल नाथ जी वोट ले लिया लेकिन वादा पूरा नहीं किया . कोई चमकीले कपड़े पहनकर सुंदर नहीं दिखता है.सीएम ने आगे क्या कहा देखें इस वीडियो में.