अब होगी शिवराज सरकार और निशा बांगरे की तगड़ी वॉर! इस कारण कोर्ट में होगा आमना-सामना
MP NEWS: मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और शिवराज सरकार आमने-सामने आ गए हैं. GAD ने निशा बांगरे के इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया है. विभाग ने निशा बांगरे पर शासन के निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की बात कही है. बता दें कि निशा ने धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वे इस नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाएंगी.