मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगी 600 नए डॉक्टर्स की सौगात
Jul 26, 2022, 12:38 PM IST
Madhya Pradesh Health Update: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं अब और बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश को अगस्त महीने में 600 नए डॉक्टर्स मिलने वाले हैं. इसके लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन डॉक्टर्स ने इस साल इंटर्नशिप पूरी कर ली है उन्हें बॉन्ड ड्यूटी पर भेजने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है. इसके लिए डॉक्टर्स को चॉइस फिलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. ऑनलाइन वेबसाइट और एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से 31 जुलाई तक ये सुविधा दी जाएगी.