MP में भारी बारिश: इंदिरा सागर डैम के पूरे गेट खोले गए, देखिए शानदार नजारा
Aug 11, 2022, 12:00 PM IST
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश Madhya Pradesh heavy rain का दौर जारी है. जिसके चलते सभी नदी नाले भी उफान पर है. प्रदेश के सभी डैम भी लबालब भर गए हैं, ऐसे में डैमों के गेट भी खोलने पड़ रहे हैं. खंडवा के इंदिरा सागर बांध के एक बार फिर गेट खोले गए. ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते इंदिरा सागर Indira Sagar Dam का जल स्तर बढ़ने के कारण 12 गेट खोले गए, इससे 2154 क्यूसिक पानी निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है. पावर हाउस में बिजली उत्पादन की 8 टरबाइन के माध्यम से 1840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस प्रकार कुल 3994 क्यूमेक्स पानी इंदिरा सागर बांध से छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा भोपाल और होशंगाबाद में भारी बारिश के चलते तवा बांध के गेट खुले हुए हैं, जिससे इंदिरा सागर का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. पानी छोड़े जाने को लेकर डाउनस्ट्रीम नर्मदा नदी के जिलों के तटों और निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है.