VIDEO: `राम नाम` से 170 फीट लंबे कागज पर 78 दिन में लिखी हनुमान चालीसा
Dec 16, 2020, 13:50 PM IST
मध्य प्रदेश में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 170 फीट लंबे कागज पर राम नाम से हनुमान चालीसा लिखी है. सिवनी मालवा तहसील के ग्राम जीरावेह के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग रामनारायण गुर्जर ने कोरोना काल के दौरान 25 मार्च से 11 जून तक इस हनुमान चालीसा को लिखकर पूरा कर लिया. यानी 78 दिन में उन्होंने इसे पूरा लिख दिया. हनुमान चालीसा लिखने में रामनारायण को 600 पेन का उपयोग किया. इस काम के लिए बुजुर्ग किसी से सहायता नहीं लेते हैं, अपने खर्चे पर ही लिखते हैं.