MP News: किशोर कुमार के जन्म दिवस पर जमकर थिरके MP के मंत्री, देखें वीडियो
MP News: खंडवा/प्रमोद सिन्हा: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (minsiter vijay shah) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. मौका था बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकर किशोर कुमार के जन्म दिवस पर निकाली गई गौरव यात्रा का. खंडवा में आयोजित इस यात्रा में वन मंत्री विजय शाह भी शामिल हुए. इस दौरान आयोजित रैली में शाह भी आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर थिरके. इसके बाद वे शोर कुमार के पुश्तैनी मकान में भी पहुंचे. यहां किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किए.