Dindori News: मिजोरम के जवान ने किया दिल जीतने वाला काम! पुलिसकर्मी ने की बुजुर्ग की मदद, वीडियो वायरल
Dindori news: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक पुलिस जवान ने मानवता की नई मिसाल पेश की. शाहपुरा नगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के ठेले को धक्का देते नजर आए जावन. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए मिजोरम से डिंडौरी आये हैं. शाहपुरा नगर में चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. इसी बीच रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने ठेले को धक्का मारने की कोशिश कर रहा था, जिसे देख पुलिसकर्मी ने उनकी धक्का लगाने में मदद की. सोशल मीडिया पर लोग पुलिसकर्मी की खूब सराहना कर रहे हैं.