एमपी निकाय चुनाव: प्रत्याशी चयन का कांग्रेसी फॉर्मूला, चेहरों पर होगा `मंथन`
Jun 02, 2022, 22:22 PM IST
नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पार्टियों ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. तारीखों के एलान के अगले ही दिन कांग्रेस ने मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है, चूंकि इस बार मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होना है, इसलिए पार्टी चेहरे पर और ज़्यादा फोकस कर रही है. जनता के हाथ में है कि वो किसे मेयर के पद पर बैठाए. इसी के चलते कांग्रेस ने इंदौर और भोपाल जैसे कई शहरों में प्रत्याशियों के नाम पर विचार करना शुरू कर दिया है.