Viral Video: MP पुलिस ने `मिस्टर राजू` को ऐसे सिखाया सबक, काजू- बादाम खिलाकर दी हेलमेट पहनने की सलाह, देखें वीडियो
Apr 07, 2023, 13:30 PM IST
एमपी पुलिस (MP Police Officer Video) के अफसर भागवत प्रसाद पांडेय(Bhagwat Prasad Pandey) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(video Viral on internet) है. वे बीते कुछ महीनों से हेलमेट पहनाने के लिए अभियान चला रहे हैं. हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को चालान कम काटते हैं, उन्हें प्यार से सबक सिखा देते हैं. इसी बीच उन्होंने काजू- बादाम खिलाकर 'मिस्टर राजू' को दी हेलमेट पहनने की सलाह दी है. बता दें कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.