MP के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी बड़ी राहत
Sep 02, 2022, 14:44 PM IST
मध्यप्रदेश में स्कूल बच्चों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब बस्ते और होमवर्क का बोझ कम होगा. पांचवी तक के बच्चों का बस्ता ढाई किलो से ज्यादा नहीं होगा. जबकि दूसरी क्लास तक बच्चों को होमवर्क नहीं देना होगा. 3 से 5वीं तक के बच्चों को प्रतिसप्ताह अधिततम 2 घण्टे का होमवर्क देना होगा. 9वीं-10वीं के बच्चों के बस्ते का वजन 4.5 किलोग्राम तक होगा. सभी स्कूलों का अपने नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का लगाना होगा चार्ट.