Video: सांप को लालच पड़ा महंगा, तीन अंडे खाकर किया उल्टी, जा सकती थी जान!
Jul 03, 2023, 16:44 PM IST
Snake eat Hen Eggs: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप लालच में आकर मुर्गी के तीन अंडे एक साथ खा गया, लेकिन कुछ ही देर में अंडे का असर होना शुरू हो जाता है, और सांप अंडे को पचा नहीं पाया और फिर धीरे-धीरे उल्टी करना शुरू कर दिया, वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सांप अपनी जान बचाने के लिए अंडे को बाहर निकाल रहा है.