MP: कमलनाथ के मामा और चायवाले बयान पर CM शिवराज का पलटवार, `मामा वो होता है जिसके दिल में बहन-बेटियों की इज्जत होती है`
Apr 05, 2023, 17:44 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के चायवाले बयान पर पलटवार किया है. पूर्व CM के इस बयान पर शिवराज ने कहा- पता नहीं कमलनाथ क्या-क्या बोलते हैं. मैं किसान नहीं हूं. मैं मामा नहीं हूं.मामा तो तुम हो ही नहीं सकते. मामा वो होता है, जिसके दिल में बहन-बेटियों के लिए इज्जत होती है। हर कोई मामा थोड़ी हो सकता है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.