MP विधान सभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान, क्या दिग्विजय सिंह लगाएंगे पार्टी की नैया पार?
Apr 13, 2023, 13:11 PM IST
Political News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath)को उन 66 सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है जहां कांग्रेस पिछड़ती रही है.पार्टी इस बार किसी भी हाल में एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते हुए देखना चाहती है. इसे लेकर के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है. दिग्विजय सिंह अब कांग्रेस के अंदर आपसी समन्वय बनाएंगे और नाराज नेताओं को भी मनाएंगे. साथ ही साथ उन सीटों पर भी फोकस करेंगे जहां पर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पीछे रह गई थी.