MP Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Jul 25, 2022, 17:55 PM IST
Madhya Pradesh Weather मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी एमपी के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, सागर, दमोह, पन्ना, अनूपपुर, डिंडोरी और उमरिया जिलों में भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जगहों पर आज 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार भी बने हुए हैं