Asad Encounter: मारा गया माफिया अतीक अहमद का बेटा, यूपी STF की टीम ने किया एनकाउंटर
Apr 13, 2023, 15:24 PM IST
माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मार दिया गया है. बता दें कि असद का यूपी के झांसी में एनकाउंटर हुआ है. उमेश पाल मर्डर केस में असद भी आरोपी था. पुलिस कई दिनों से असद की तलाश कर रही थी. असद पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. साथ ही असद के एक साथी शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है. इन दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं.