Morena: चंबल में खतरनाक मगरमच्छ दिखने से हड़कंप,ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Oct 20, 2022, 08:11 AM IST
Crocodile Viral Video: मुरैना के कैमरा गांव में रात्रि को अचानक मगरमच्छ देखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल चंबल नदी किनारे बसे कैमरा गांव में रात्रि के समय अचानक मगरमच्छ आ गया.इसके चलते ग्रामीणों में दहशत फैल गई और ग्रामीणों द्वारा उस मगरमच्छ को एक ड्रम में बंद कर दिया बाद में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई तो बन अमले द्वारा मगरमच्छ को गांव से लाकर चंबल नदी में छोड़ा गया.