Mahakal Live Darshan: सावन के तीसरे सोमवार पर करें महाकाल के अद्भुत दर्शन, वीडियो देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Aug 01, 2022, 08:48 AM IST
आज सावन ( श्रावण मास ) के तीसरे सोमवार बाबा महाकाल शाम 4 बजे शिव तांडव स्वरूप में गरूड पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे. पालकी में श्री चन्द्रमोलीश्वर और हाथी पर श्री मनमहेश विराजित होंगे. भगवान महाकाल की सवारी निकलने से पहले मंदिर स्थित सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन होगा और भगवान ठीक 4 बजे प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे. सावन के तीसरे सोमवार में करें बाबा महाताल के प्रातः दर्शन और भस्म आरती के दर्शन....