देखिए महाकाल लोक में हिन्दू संस्कृति की अद्भुत झलक, जानिए इसकी खास बातें जो करेगी आपको आकर्षित
Oct 06, 2022, 01:07 AM IST
मध्यप्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य कला , संस्कृति और मनमोहक धरोहर के कारण देशभर में जाना जाता है. ऐसे में अब इस भोले की नगरी में भगवान शिव के एक नहीं बल्कि 190 रूप भी साक्षात् विराजमान हैं..बता दें काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महाकाल कॉरिडोर का पहला फेज बनकर तैयार हो चुका है. महाकाल वहीँ इस खास मोके पर महाकाल की नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को आ रहे हैं वे यहां महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में चलिए आपको दिखाते हैं महाकाल कारिडोर का भव्य नजारा साथ ही इसकी ऐसी खास बातें महाकाल कॉरिडोर की खूबूसरती पर कार चांद लगाती है.