`महाकाल लोक` के स्थलों से अंग्रेजी हुई गायब, रखे गए सभी हिंदी के नाम, जानिए
Oct 06, 2022, 23:55 PM IST
11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले है. ऐसे में सीएम शिवराज ने निर्देश दिए है कि महाकाल कॉरिडोर में जो स्थानों में नाम अंग्रेजी में लिखे है उन्हें बदलकर वैदिक आधार पर नाम रखे जाए तो चलिए जानते हैं कि महाकाल कॉरिडोर के किन स्थानों के नामों से अंग्रेजी शब्दों को हटा कर हिंदी शब्दो मे कर दिया गया है. आइए जानते हैं इस वीडियो के माध्यम से किन नामों को अंग्रेजी से हटा कर हिंदी में कर दिया गया है.