Mahakal Lok: क्या है महाकाल लोक की म्यूरल स्टोन वॉल? जिसे बनने में लग गए 5 साल
Oct 02, 2022, 18:08 PM IST
Mahakal Lok: उज्जैन में बने महाकाल लोक यानी महाकाल कॉरिडोर में म्यूरल स्टोन वॉल बनाई गई है, जिसमें भगवान शिव पर माता पार्वती से जुड़ी कथाओं को दर्शाया गया है. हमने इसी के निर्माण के पीछे की कहना और प्लानिंग को जनाने के लिए हमने बात की प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण मुरारी शर्मा से, आप भी जाने इसके खासियत और निर्माण के पीछे की पूरी कहानी...