महाकाल लोक फेज 2 लोकार्पण पर किचकिच, श्राध्द पक्ष पर छिड़ी बहस
Oct 05, 2023, 13:55 PM IST
MP Chunav 2023: महाकाल लोक फेज 2 के आनन फानन में लोकार्पण पर सियासत हो रही है. कांग्रेस के आरोप के बाद बीजेपी ने श्राध्द पक्ष को शुभ बताकर खुद को बचाया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस हमे हिंदुत्व ना सिखाए. ये 10 जनपथ नहीं महाकाल लोक है. देखिए पूरा वीडियो