Mahakal Lok Stuti: महाकाल लोक पर शूट हुई शार्ट फिल्म, PM मोदी रिलीज करेंगे गाना
Oct 08, 2022, 11:00 AM IST
Mahakal Lok Stuti Song: उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि श्री महाकाल लोक स्तुति गान की भी पीएम इस दौरान लॉन्चिंग करने वाले हैं. पीएम मोदी जैसे ही महाकाल लोक गान की लॉन्चिंग करेंगे उसके बाद से ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे सुना और देखा जा सकेगा. इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है. लॉन्चिंग के दौरान कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुती होगी. इसके साथ ही इस दौरान एक मंदिर पर शूट की गई शार्ट फ़िल्म की रिलीज होगी.