Mahakal Lok Stuti: यहां सुनिये महाकाल लोक स्तुति का टीजर, कैलाश खेर ने बांधा समा

Oct 09, 2022, 09:11 AM IST

Mahakal Lok Stuti Teaser Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल लोक के जिस स्तुति गान को लोकार्पण के दौरान गायक व संगीत कार कैलाश खेर की मौजूदगी में लांच करने वाले हैं उसका टीजर सामने आया है जिसके बोल है 'भारत मध्ये स्वयंभू ज्योतिर्लिंगम यजामहे! है पार ब्रह्मा परमेश्वर शिव शम्भू दयामहे! क्षिप्रा तट पे अवंतिका, उज्जयिनी नगरी, महादेव के मनन में, है मगन सगरी! मां हरिसद्धि पीठ कालिका विराजे, शिव शिव जापे, आठ पहर चौसंठ घड़ी, याचक शिष नवाते, यक्ष दक्ष करें भस्मार्ती, श्रृंगार दर्शन, ऋषि मुनि ध्यानी हर हर हर करें भस्म लेपन, बाजे झांझ मंजीरा डमरू, मृदंग तगघड़ान, छिड़नक तक नकधुम, तिटकट घिडनक तक नकधुम, तिटकत गदिगन धा! जय श्री महाकाल जय श्री महाकाल...!' आप भी सुनिये बाबा महाकाल के महाकाल लोक का स्तुति गान...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link