Mahakal Mandir Me Nagaraj: जब महाकाल के दरबार में खुद आ गए थे नागराज! जानें कहां-कहां गए और क्या किया? पुराना वीडियो हुआ वायरल
Mahakal Mandir Me Nagaraj: भगवान शिव के पावन महीने सावन में उज्जैन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक नाग मंदिर में प्रवेश कर जाता है. वो महाकाल की शयन आरती के दौरान गणेश मंडपम तक पहुंच जाता है. हालांकि, 5 फिट के साफ को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर बाहर निकाल दिया था. इस दौरान भक्त महाकाल के नारे लगाने लगे थे. अब साल 2021 का ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.