अनोखे भक्त ने महाकाल को चढ़ाई अमेरिकी डॉलर के नोटों की माला, देखिए वीडियो
Mahakal Mandir Ujjain: उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में एक भक्त ने अमेरिकन डॉलर की माला भगवान महाकाल को अर्पित की है. सबसे खास बात यह है कि जिस भक्त ने इसे दान किया है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. क्योंकि, भक्त ने इसे गुप्त दान के रूप में बाबा महाकाल को भेंट किया है. बाबा महाकाल को भक्त ने 121 अमेरिकी डॉलर का हार अर्पित किया है. यह पूरा हार अमेरिकी डॉलर से बना हुआ है. जिसके बीच में जय जय महाकाल लिखा हुआ है. भस्म आरती के बाद इस माला को बाबा महाकाल को अर्पित की गई और फिर इसे कोषालय में जमा कर दिया गया. देखिए वीडियो.