गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रहा था जुलूस, दूसरा पक्ष फेंकने लगा पत्थर Video
Sep 11, 2022, 16:45 PM IST
शनिवार रात को जिले के ग्राम गोयला बुजुर्ग में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रहे जुलूस को लेकर दो पक्षों में अज्ञात कारणों के चलते विवाद की स्थिति बन गई. हालात इस कदर बिगड़े की मौके पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. विवाद के दौरान का दूसरे दिन रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक पक्ष के उत्पाती घर की छत से दूसरे पक्ष की डीजे की गाड़ी व जूलूस पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहा है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना भैरवगढ़ प्रभारी ने कहा तस्वीरों के व अन्य साक्ष्य के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जिनपर कार्रवाई निश्चित की जाना है, कुछ गाड़ियों के भी कांच फूटे है और जो 2 व्यक्ति घायल है उनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है. देखिए Video