Mahakal Tiranga Video: महाकाल का ये वीडियो बना देगा दिन, देखें कैसे तिरंगे के रंग में हुआ बाबा का श्रंगार
Mahakal Tiranga Video: आज देश अपनी आजादी के 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में हर त्यौहार सबसे पहले मनाने वाले बाबा महाकाल भी तिरंगे के रंग (Tiranga Shringar) में नजर आए. आज भस्म आरती के बाद महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में विराजे बाबा महाकाल का तिरंगे से श्रंगार किया गया. देखें मनमोहक फोटो.