Mahasamund News: पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पहले नींद से जगाया, फिर पीटा, घटना CCTV में कैद
Mahasamund News: महासमुंद में एक पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो गया है. देर रात पेट्रोल देने से मना करने पर मारपीट की गई. 3 युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को नींद से जगाया और उनकी पिटाई कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी युवकों के नाम सनी थापा, कीर्ति कुमार और मुस्तकीम अली हैं. आपको बता दें कि घटना ओम साईं अंजलि किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया.