Mahashivratri 2024: सिवनी में सजा भोलेनाथ का दरबार, महाशिवरात्रि पर निकलेगी बारात
Mahashivratri 2024: मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय में 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए मंदिरों और शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शिव मंदिरों का रंग-रोगन कर भगवान भोले बाबा का श्रृंगार भी किया जा रहा है. विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक समितियों द्वारा भव्य त्रिशूल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो नगर भ्रमण करते हुए चौरागढ़ पहुंचेगी, जहां बाबा को त्रिशूल अर्पित किया जायेगा. पूरा शहर हर-हर महादेव के नाम से गूंज रहा है. वहीं शहर के मंदिरों में आज से ही महाशिवरात्रि का उत्सव शुरू हो गया है.