snake video: महाशिवरात्रि पर कोरबा में दो जगहों पर निकले नाग, लोगों ने चमत्कार माना
snake video: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कोरबा में दो जगहों पर नाग निकलने की घटना ने लोगों में डर और उत्सुकता का मिश्रण पैदा कर दिया. दादर खुर्द में एक घर के पास 5 फीट लंबा अहिराज सांप और पथर्रीपारा में एक कोबरा सांप देखा गया. ग्रामीणों ने तुरंत स्नैक रेस्क्यू टीम को सूचना दी. जितेंद्र सारथी के नेतृत्व में टीम ने दोनों सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि इसे लोगों ने इसे महाशिवरात्रि का चमत्कार माना.