14 साल में ढूंढे 1008 स्वास्तिक निशान वाले सिक्के, तब जाकर बनी भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर, देखिए VIDEO
Apr 04, 2023, 02:52 AM IST
मध्यप्रदेश के मंदसौर में महावीर स्वामी की 1008 सिक्कों से बनी तस्वीर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस तस्वीर को बनाने के लिए खास स्वास्तिक छपे सिक्कों का उपयोग किया गया है. इन सिक्कों को इकठ्ठा करने में करीब 14 साल लगे है. तस्वीर को बनाने वाले संजय और सीमा चौरड़िया ने बनाया है. देखिए video