Mahavir Jayanti 2023: 1008 दुर्लभ सिक्कों से महावीर स्वामी की सुंदर तस्वीर, देखिए वीडियो
Apr 04, 2023, 09:44 AM IST
Mahavir Jayanti 2023: भगवान महावीर स्वामी की 1008 सिक्कों से तस्वीर बनाई तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र. दुर्लभ सिक्के एकत्रित कर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में भगवान महावीर स्वामी की सुंदर तस्वीर बनवाई गई. स्वास्तिक वाले सिक्के लगाये गये, जो कि हजारों सिक्कों में एक या दो सिक्के मिलते है. देखिए वीडियो.