सड़क पार कर रही थी 4 साल की मासूम, एंबुलेंस ने मारी टक्कर, 2 फीट हवा में उछली बच्ची
Amarpatan Road Accident live CCTV video: मैहर के अमरपाटन से सड़क हादसे का लाइव CCTV सामने आया. मासूम बच्ची 2 फीट हवा में उछली. अमरपाटन में 4 साल की मासूम बच्ची को एंबुलेंस ने कुचल दिया. मासूम बच्ची की हालत गंभीर है. हादसे का CCTV सामने आया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसा शासकीय कॉलेज के पास हुआ. मासूम बच्ची सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी.