Sharda Maa Aarti: घर बैठे देखिए मैहर वाली मईया की दिव्य आरती
Sep 28, 2022, 09:17 AM IST
Maihar Mata Temple Video: आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है. जगह-जगह देवी मंदिरों में भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं मैहर त्रिकूट पर्वत पर विराजमान जगत जननी मां शारदा का भव्य श्रृंगार व महाआरती की गई है. आप भी घर बैठे देखिए मां शारदा यानी मैहर वाली मईया की महाआरती....